उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टीयां चुनाव प्रचारों में एक दूसरे को इस कदर नीचा दिखाने में तुली है कि रैलियों में मुद्दों से ज्यादा गधा चर्चा का विषय बना हुआ। बुधवार को यूपी सीएम अखिलेश यादव और प्रधानमंत्री मोदी के बाद अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी इस गधा पुराण में शामिल हो गए हैं।
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा, “मोदी जी- ‘मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं’ जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !”
मोदी जी- “मैं देश के लिये गधे के माफ़िक़ काम कर रहा हूं”
जी हॉं आपने मोदी जी ठीक फर्माया आप बिल्कुल गधे के माफ़िक़ काम कर रहे हैं !— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2017
गौरतलब है कि गुरुवार को बहराइच में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब दिया था। पीएम ने कहा था कि मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं। सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं। गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है।