पूर्व केन्द्रीय मंत्री राम जेठमलानी पीएम मोदी की खिलाफत करते हुए नज़र आ रहे हैं। राम जेठमलानी ने पीएम मोदी पर जनता से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। जेठमलानी का कहना है कि उन्होंने मोदी को पीएम बनाने में समर्थन दिया था क्योंकि मोदी ने जनता से काला धन देश में लाने का वादा किया था। जेठमलानी ने आरोप लगाया कि दो साल में मोदी ने अपना वादा पूरा नहीं किया और ना ही वो इस वादे को कभी पूरा कर पाएंगे। जेठमलानी ने कहा कि पीएम मोदी के इस रवैये से वो काफी आहत हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं। जेठमलानी ने समाजवादी सिंधी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में शिरकत करते हुए कहा कि मैं खुद को गुनहगार मानता हूं कि मैंने मोदी की मदद की। मैं आपके बीच यह भी कहने आया हूं कि आप लोग प्रधानमंत्री की बातों का भरोसा ना करें।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि साफ-सुथरी है और वह देश का भविष्य हैं।
































































