ओला और उबर की 13 दिन से चल रही हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गई है। दिल्ली सरकार और दोनों कंपनियों की ओर से उनकी ज्यादातर मांगों को पूरा किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद ड्राइवरों ने हड़ताल वापसी का फैसला लिया। हड़ताल का नेतृत्व करने वाली सर्वोदय ड्राइवर्स असोसिएशन ने दावा किया कि इस स्ट्राइक में 1.5 लाख ड्राइवर शामिल हुए थे।
असोसिएशन ने कहा कि ओला और उबर ने ड्राइवरों की समस्याओं के समाधान के लिए 27 फरवरी तक का वक्त मांगा है, इसलिए तब तक के लिए हमने हड़ताल को वापस ले लिया है।
इससे वहले दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ओला और उबर के हड़ताली ड्राइवर्स के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी थीं। यह मीटिंग करीब 4 घंटे चली, जिसके बाद स्ट्राइक खत्म करने का फैसला लिया गया। असोसिएशन के प्रेजिडेंट कमलजीत गिल ने कहा, ‘कंपनियां मौजूदा 6 रुपये प्रति किलोमीटर किराये की दर में इजाफे के लिए तैयार हो गई हैं। इसके अलावा ड्राइवर डिनाइड ड्यूटी रूल के तहत लगने वाली 500 रुपये की पेनल्टी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया है।’
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –