ATM के पास पड़ा रहा नोटों से भरा बैग, चार दिनों तक नहीं पड़ी किसी नजर

0
गुजरात
प्रतिकात्मक इमेज

गुजरात के वडोदरा का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी बैंक के एटीएम के बाहर नोटों से भरा बक्सा चार दिनों तक पड़ा रहा। बाद में पता चला कि एटीएम में कैश भरने वाली कंपनी ही नोटों से भरा बक्‍सा छोड़कर चली गई थी। शहर की वाघोड़‍िया रोड पर जावेर नगर के पास स्थित बैंक के एटीएम के बाहर शनिवार रात को 2000 और 500 रुपए के नोटों वाले बक्‍से पर सबसे पहले एक कॉलेज स्‍टूडेंट की नजर पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आज भी जारी रहेगा तलाशी

 

 

पीटीआई से बातचीत में असिस्‍टेंट पुलिस कमिश्‍नर वाईआर गमित ने बताया कि वह (स्‍टूडेंट) वहां एटीएम से कैश निकालने गया था। गमित के मुताबिक, 23 फरवरी को नोट डालने वाली एजंसी के लोग बक्‍से को भूल गए थे, तब से वह यहीं पड़ा हुआ था। स्‍टूडेंट ने बक्‍सा खोला तो भीतर नोटों की गड्डियां देख हैरान रह गया। इसे लूट का एक मामला समझ कर उसने पुलिस को फोन कर दिया। उस रात उसी क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर रहे कमिश्‍नर गमित अपने एक इंस्‍पेक्‍टर जेवी अमीन को लेकर मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर गुजरात के वॉचमैन ने मचाई धूम...ये वीडियो देखकर आप भी शेयर जरूर करेंगे!

 
पुलिस ने ब्रांच मैनेजर को फोन किया और कैश भरने वाली एजंसी के एक अधिकारी को मौके पर बुलवाया। जब यह पुष्‍ट हो गया कि नोटों की गड्डियां सही सलामत हैं तो उन्‍हें ब्रांच मैनेजर को सौंप दिया गया। गमित ने कहा, “हम सीसीटीवी फुटेज भी देखेंगे। यह चौंकाने वाला है कि एटीएम के पास तीन-चार दिन तक बक्‍सा पड़ा रहा और किसी ने ध्‍यान नहीं दिया।”

इसे भी पढ़िए :  ऑडी से आया, मोबाइल पर बात की और ट्रेन के आगे लगा दी छलांग