कांग्रेस का आरोप- BJP दफ्तर में पहुंचाए गए 3 करोड़ रुपये कैश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर जारी घमासान के बीच गुरुवार(29 दिसंबर) को कांग्रेस ने भाजपा और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नोटबंदी का एलान करके अपना धंधा चला रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैशलेस इकॉनमी की बात करते हैं और दूसरी तरफ भाजपा कैश में अपने पार्टी दफ्तर तक पैसे पहुंचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लखनऊ दफ्तर में तीन करोड़ रुपए कैश में पहुंचाए गए।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर चुनाव 2017: 60 सीटों पर मतगणना जारी, कांग्रेस को बढ़त, बीजेपी पीछे

कांग्रेस ने पीएम मोदी के साथ-साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि गाजियाबाद में दो कारों से तीन करोड़ रुपये पकड़े गए, जिसके बाद पुलिस ने कार को थाने ले गई।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुखों की पीएम मोदी के साथ बैठक, जवाबी कार्रवाई पर चर्चा

लेकिन बाद में भाजपा नेता अशोक मोंगा ने अमित शाह का एक लेटर लेकर वहां पहुंचे जिसमें लिखा था कि यह पैसा भाजपा मुख्यालय से लखनऊ कार्यालय भेजा जा रहा था। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के बाद करीब 500 करोड़ रुपए अमित शाह के खाते में जमा हुए हैं। सरकार उनके खातों की जांच क्यों नहीं करवा रही है?

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टर्नबुल ने तोड़ा नियम, अब देना होगा जुर्माना?