31 दिसंबर को क्या कहने वाले हैं मोदी? जवाब पढ़िए सोशल मीडिया पर

0
31 दिसंबर

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर की शाम 7.30 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग इस बारे में बात कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई और कई मीडिया चैनलों ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर कि प्रधानमंत्री नोटबंदी से जुड़ी कुछ नई घोषणाएं कर सकते हैं। हालांकि सोशल मीडिया में कई लोग इस संबंध में अपनी राय दे रहे हैं और क्या कुछ घोषणा हो सकती है, इसका अंदाज़ा लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

बांके लाल लिखते हैं- मोदी जी कहते वाले हैं कि मित्रों आज रात से पाकिस्तान में 5000, 1000 और 500 के नोट बंद किए जाएंगे।

मधु मेनन का एक चुटकुला ट्वीट किया- मैंने अपने पिता को बताया कि मोदी 31 दिसंबर को भाषण देने वाले हैं। उन्होंने पूछा, क्या मोदी इस्तीफ़ा देने वाले हैं?

पेटीवादक नाम के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया- इसके बाद लोग या तो पार्टी कर के शहीद हो जाएंगे, या फिर बस, शहीद हो जाएंगे।

जयशील पटेल ने ट्वीट किया- मोदी कहेंगे, मित्रों आज रात 12 बजे से आपके 2016 के सारे रिज़ोल्यूशन ख़त्म हुए।

विकी साधु का ट्वीट- तो अब बात साफ है, 31 दिसंबर को मोदी भाषण देंगे, 1 जनवरी को चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा और 2 जनवरी में भाजपा चुनाव प्रचार शुरू करेगी।

(खबर इनपुट बीबीसी हिंदी)

इसे भी पढ़िए :  पामेला एंडरसन ने कहा- हारे और हताश लोग देखते हैं पोर्न