8 नंवबर का दिन शायद ही देशवासी कभी भूला पाएंगे। जब दूरदर्शन पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर नोटबंदी का फरमान जारी किया..जिसके बाद देश में भूचाल सा आ गया। किसी के लिए राहत तो किसी के लिए पीएम मोदी का ये फरमान आफत बन गया। नोटबंदी को 50 दिन का वक्त गुजरा है। अभी ना लाइनें खत्म हुईं हैं और ना ही जनता को मनचाहे पैसे बैंको से निकालने की छूट मिल पाई है। ऐसें में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, कि नए साल से पहले और 31 दिसंबर को पीएम मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं।
एनडीटीवी के हवाले से खबर आ रही है कि 31 दिसंबर की शाम को पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने के मौके पर पीएम देश की जनता को धन्यवाद देंगे, जिन्होंने कठिनाई के बावजूद संयम बनाए रखा। साथ ही इन 50 दिनों में सरकार ने क्या-क्या कदम उठाए उनका ब्यौरा भी दिया जाएगा।
नोटबंदी के बाद बार-बार आए आदेशों पर भी दे सकते हैं बयान
नोटबंदी के बाद आए आदेशों को लेकर विपक्ष के हमले का सामना करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी यह जानकारी भी दे सकते हैं कि उन्होंने इतने बदलाव क्यों किए।वह बजट के एक महीने पहले उठाए जाने वाले क़दमों का ब्योरा भी दे सकते हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इस बार पीएम राष्ट्र को संबोधित कर कौन से तीन बड़े ऐलान कर सकते हैं ?