‘अखिलेश ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं, जो अपने स्टैंड पर खड़ी है’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पारिवारिक गढ़ में उन पर प्रहार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार(2 अक्टूबर) को कहा कि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है।

उन्होंने अपने रोड शो के दौरान कहा कि ‘‘यह हाथी (बसपा सरकार) थी, जिसने कुछ नहीं किया। फिर अखिलेश ने शासन संभाला, ऐसा लगा कि वह लोगों के लिए कुछ अच्छा करेंगे, क्योंकि वह युवा मुख्यमंत्री थे, लेकिन मेरी उम्मीदों के उलट, वह कुछ नहीं कर पाए, क्योंकि वह ऐसी साइकिल में पैडल मार रहे हैं जो अपने स्टैंड पर खड़ी है।

इसे भी पढ़िए :  चुनावी फायदे के लिए गुजरात और मुजफ्फरनगर जैसी घटनाओं को दोहरा सकती है भाजपा: आजम खान

राहुल ने कहा कि पहले, यह पत्थर वाली सरकार थी और जब यह गयी तब चाचा-भतीजे की सरकार आ गयी। किसी ने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस नेता ने यह कहते हुए केंद्र को भी निशाना बनाया कि वह देश में गरीबों एवं किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  मुझसे सौ गुणा ज्यादा दोषी हैं पीएम, उन्हें भी तलब करे लोकसभा अध्यक्ष द्वारा गठित पैनल- मान

उन्होंने किसान और जवान की बात की। उन्होंने कहा कि खेत में किसान और सीमा पर जवान ना हो तो जीने की कल्पना नहीं की जा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  वरूण गांधी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बीजेपी आरएसएस के नेताओं पर साधा निशाना