गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने नोटबंदी को बताया मोदी सरकार का साहसिक फैसला

0
सुंदर पिचाई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंटरनेट कंपनी गूगल इंक के भारत में जन्मे सीईओ सुंदर पिचाई ने नोटबंदी के मोदी सरकार के कदम को साहसिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसके चलते भारत डिजिटल पेमेंट्स के तौरतरीकों को लेकर अग्रणी मोर्चे पर पहुंच सकता है। भारत आए पिचाई ने कहा, “मेरा जीवन प्लैटफॉर्म्स डिवेलप करते हुए गुजरा है। जब भी आप किसी प्लेटफॉर्म में बदलाव करते हैं तो इसका कई स्तरों पर असर पड़ता है। भारत जैसे विशाल देश में डिजिटाइजेशन करना और इसे ठीक से अंजाम देना बहुत फायदेमंद होगा।”

इसे भी पढ़िए :  सात फरवरी को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे बड़ी हड़ताल, बोले– नोटबंदी से हमें बड़ी परेशानी हुई

 

खबरों के अनुसार, जब सुंदर से पूछा गया कि नोटबंदी करके सरकार जो लोगों को डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रही है, वह ठीक है या नहीं?
इस पर पिचाई ने कहा, “इससे बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा। लोगों ने हाथ में फोन है, उसमें एक दूसरे की लोकेशन देखने का फीचर है। लोग एक दूसरे के साथ राइड शेयर कर सकते हैं, इससे परिवहन उद्योग में काफी बड़ा बदलाव आ सकता है। ऐसा प्लेटफॉर्म के बदलने से ही हो पाएगा। मैं मानता हूं कि यह ठीक है। ऐसी चीजें भारत जैसे देश में काफी अच्छा कर सकती हैं। डिजिटल पेमेंट की बात करें तो भारत में UPI है जो कि ज्यादातर देशों में नहीं है। मैं समझता हूं हमारे पास एक बड़ा मौका है। यहां लोगों की सोच से ज्यादा चीजें मौजूद हैं। मैं कोई एक्सपर्ट तो नहीं हूं लेकिन मैं कहूंगा कि नोटबंदी के बाद लोगों को डिजिटल युग की तरफ लेकर जाना साहसिक कदम है। गूगल की तरफ से मैं इतना ही कह सकता हूं कि हम लोग हर संभव मदद करने को तैयार हैं। हमें ऐसा करके खुशी होगी।”

इसे भी पढ़िए :  नेपाल में भी 500 और 1000 के नोट को ना

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse