न्‍यूज चैनल के ओपिनियन पोल में AAP की हार पर बिफरे आशुतोष, बोले- क्‍या 11 मार्च को माफी मांगेंगे?

0
ओपिनियन पोल

पांच राज्यों में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के साथ ही ओपिनियन पोल की रिपोर्ट भी आना शुरू हो गई है। बुधवार को एबीपी न्‍यूज-लोकनीति-सीएडीएस द्वारा जारी ओपिनियन पोल रिपोर्ट के अनुसार पंजाब विधानसभा चुनाव के सर्वे में AAP को सिर्फ 12-18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया। जिसे देख आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष बिफर पड़े।

आशुतोष ने ट्वीट कर लिखा, ‘क्‍या 11 मार्च को एबीपी न्‍यूज और सीएसडीएस माफी मांगेंगे? उनकी साख दांव पर है AAP की नहीं। AAP सफाया कर देगी।’

बता दें इस सर्वे के अनुसार, राज्‍य में अकाली दल-बीजेपी के गठबंधन को सबसे ज्‍यादा (50-58) सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस को (41-49) सीटें मिलते दिखाया गया है। वहीं वोट प्रतिशत में भी AAP तीसरे नंबर पर बताई जा रही है। सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 34 फीसदी, कांग्रेस को 31 फीसदी तथा AAP को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। सीएम पद की पहली पसंद में भी AAP के भगवंत मान बहुत पीछे हैं। सर्वे में हिस्‍सा लेने वाले 29 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के अमरिंदर सिंह को पहली पसंद बताया है, वहीं 20 फीसदी ने प्रकाश सिंह बादल को पसंदीदा सीएम कहा। AAP के भगवंत मान को सिर्फ 8 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, दोस्तों की कर रहे मदद, देखें वीडियो