जेडएनपी ने छोड़ा एनडीए, कहा ‘हिंदू पार्टी’ है बीजेपी

0

एजल: जोरम नेशनलिस्ट पार्टी (जेडएनपी) ने आज कहा कि उसने भाजपा के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया है जिसके साथ उसने 2014 के लोकसभा चुनावों में और 2015 के एजल नगर निगम (एएमसी) चुनाव में चुनावी गठजोड़ किया था।
1511
पूर्व लोकसभा सदस्य लालदुहावमा के नेतृत्व वाली जेडएनपी ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि दो साल तक केंद्र में सत्ता में रहने के बाद भाजपा ने पूरे देश में गौकशी पर प्रतिबंध लगाकर और ईसाइयों के पूजास्थलों में तोड़फोड़ करके ‘हिंदुत्व’ के अपने गुप्त एजेंडे को लागू करना शुरू कर दिया।
mizoram759
इसमें कहा गया कि शिक्षा के भगवाकरण और मिजोरम में योग दिवस मनाकर राज्य में प्रमुख चचोर्ं के नेताओं के संघ एमकेएचसी को चिंतित किया गया।जेडएनपी ने कहा कि सावधानी से विचार-विमर्श के बाद पार्टी ने भाजपा से संबंध तोड़ने का फैसला किया ताकि वह मिजो संस्कृति और धर्म के संरक्षण के अपने उद्देश्य को जारी रख सके

इसे भी पढ़िए :  बीएमसी चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार बीजेपी का, 690 करोड़ का है मालिक