UP चुनाव 2017 : खत्म हुआ बीजेपी का वनवास

0
यूपी

देश के सबसे बड़े सूबे यानी की यूपी में वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू चूकी है। जिसके बाद चंद घंटों में ये साफ हो जाएगा कि यूपी की जनता ने अगले 5 सालों के लिए यूपी का ताज किसे पहनाया है। इन चुनावों में कांग्रेस, बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पूरे सूबे में मतगणना के लिए 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। यूपी की कुल 403 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी चुनाव 2017: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 67 सीटों पर 721 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

यूपी के रुझान आने लगे हैं जिसमें अभी तक बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। 177 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिनमें से 86 पर बीजेपी, 55 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 33 पर बीएसपी और 3 पर अन्य आगे हैं।

9.41 403 में से 334 सीटों पर रुझान, बीजेपी 230 एसपी कांग्रेस 70, बीएसपी 30

9.36 403 में से 302 सीटों के रुझान, बीजेपी 206, सपा-कांग्रेस-64, बीएसपी 27

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट नें सतलुज यमुना लिंक मुद्दे पर पंजाब को दिया तगड़ा झटका

9.28 रुझानों में बीजेपी को बढ़त, लखनऊ में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

9.20 403 सीटों में से 231 के रुझान, बीजेपी 155, सपा-कांग्रेस 49 और बीएसपी 24

9.06 यूपी चुनाव परिणाम : 403 सीटों में से 156 के रुझान, बीजेपी 104, सपा कांग्रेस 36, बीएसपी 15

9.00 यूपी के लिए मतगणना, 403 सीटों में से 127 के रुझान, बीजेपी 83, सपा कांग्रेस- 29, बीएसपी 12

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में मोदी के लिए मुसीबत बन सकते हैं अखिलेश-राहुल

8.51 403 सीटों में से 91 के रुझान आए, बीजेपी 57, सपा कांग्रेस- 27, बीएसपी 7

8.45 403 में से 66 सीटों पर रुझान आ चुके हैं, बीजेपी 41, सपा कांग्रेस-18 और बीएसपी 7

8.33 34 सीटों पर आए रुझान, बीजेपी 19, सपा कांग्रेस-11, बीएसपी 4

8.32 लखनऊ में मतगणना के दौरान निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए

8.23 शुरुआती रुझानों में, बीजेपी को 6, सपा कांग्रेस-3 जबकि बीएसपी 2