नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करीब 66 देशों में विभिन्न चरणों में 392 मामलों की जांच कर रही है और एजेंसी के प्रमुख अनिल सिन्हा ने गुरुवार(20 अक्टूबर) को चेताया कि आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय जांच के घटक बढ़ने वाले हैं।
सिन्हा ने कहा कि एजेंसी ‘फारेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला’ के साथ ‘अंतरराष्ट्रीय जांच उत्कृष्टता केन्द्र’ स्थापित करेगी, जो फारेंसिक विज्ञान की सभी 17 शाखाओं को एक छत के नीचे लाएगा।
वाषिर्क ‘डीपी कोहली स्मारक व्याख्यान’ में मुख्य अतिथि के रूप में आए ‘रायल कनेडियन माउंटिड पुलिस’ के प्रमुख बाब पालसन की स्वागत करते हुए सिन्हा ने कहा कि भारत का बढता वैश्विक संपर्क देश में विधि प्रवर्तन के लिए नई और ज्यादा जटिल चुनौतियां लेकर आ रहा है।
सीबीआई अधिकारी जंग बहादुर सिंह को संगठन के सर्वश्रेष्ठ खुफिया कांस्टेबल के लिए डीपी कोहली पदक से सम्मानित किया गया। अपने भाषण में पालसन ने पुलिस संगठनों में नेतृत्व के बारे में बात की।