बेंगलुरु:बेंगलुरु में देर रात एक उपद्रवी ने चर्च के बाहर पेट्रोल बॉम्ब फेक दिया, ये पुरी वारदात चर्च के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी से जांच शुरु कर दी है। जिसमें एक बदमाश हाथ में एक बोतल के साथ चर्च के पास आता हुआ दिख रहा है, इसी के तुरंत बाद वह बदमाश चर्च की तरफ पेट्रोल बॉम्ब को फेकता हुआ नज़र आ रहा है। बेहरहाल, पुलिस इस मामले की तफतीश कर रही है।