ब्राजील के रोनाल्डिन्हो अब भारत में दिखाएंगे अपना जलवा

0

चेन्नई। दो बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे रोनाल्डिन्हो प्रीमियर फुटसाल टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिये गुरुवार को चेन्नई पहुंचे । ब्राजील के 36 वर्षीय धुरंधर गोवा फाइव्स टीम के मारकी खिलाड़ी होंगे ।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू होने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दानिश कनेरिया की नहीं कर रहा मदद

ronaldinho-in-india

टी शर्ट और शार्ट्स पहने बार्सीलोना और एसी मिलान के इस पूर्व फुटबालर के स्वागत के लिये बड़ी संख्या में मीडिया मौजूद था । विश्व कप 2002 विजेता खिलाड़ी ने फोटोग्राफरों को तस्वीरें लेने का मौका दिया ।

इसे भी पढ़िए :  बचपन की दोस्त संग शादी के बंधन में बंधे लियोनेल मेसी, समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज फुटबॉलर

ronal

प्रीमियर फुटबाल के अध्यक्ष पुर्तगाल के महान फुटबालर लुई फिगो हैं जबकि भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली इसके ब्रांड दूत हैं । पहला सत्र 18 जुलाई को गोवा में शुरू होगा जबकि फाइनल 24 जुलाई को गोवा में होगा ।

इसे भी पढ़िए :  गोवा में विराट और अनुष्का, फुटबॉल मैच देखने के बाद पहुंचे डिनर करने, देखें वीडियो