चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोहली-धोनी-अश्विन और युवराज के उतरेगी टीम इंडिया?

0
चैंपियंस ट्रॉफी

बीसीसीआई और आईसीसी के बीच बिग थ्री मॉडल को लेकर चले आ रहे विवाद के कारण दर्शकों के मन में अभी तक एक सवाल गूंज रहा है कि क्या टीम इंडिया इस साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होगी या नहीं।

बीसीसीआई अगर चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेता है, तो केवल ब्रॉडकास्टर ही नहीं बल्कि खुद बीसीसीआई को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है और ऐसे में बीसीसीआई के पास अपनी साख बचाने का जो एकमात्र रास्ता बचता है, वो है स्टार खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में न भेजकर दूसरे दर्जे की टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट में भेज दिया जाए।

इसे भी पढ़िए :  न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

अगर बीसीसीआई ऐसा करता है, तो वो आईसीसी को एक करारा जवाब नियमों के दायरे में रहते हुए दे सकता है। क्योंकि टीम भेजते ही आईसीसी भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर टीम न भेजने का सवाल नहीं उठा सकता और अगर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनेगें, तो आईसीसी को दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है और इस सबका पूरा खामियाज़ा भी आईसीसी को ही भुगतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़िए :  आईएसएल 2016: फाइनल में केरला को हरा कोलकाता बना चैंपियन

बीसीसीआई आईसीसी को सबसे ज्यादा रेवन्यू देता है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2007 के विश्वकप में देखने को मिला था, जब भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था और उसके बाद विश्वकप की रेटिंग काफी कम रही थी और ब्रॉडकास्टर को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  स्वामी की याचिका खारिज, चेन्नई सुपरकिंग्स पर से प्रतिबंध नहीं हटेगा

बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को मौका देता है, तो उसे भी क्रिकेट फैन्स के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहने वाला है, कि बीसीसीआई इतना बड़ा जोखिम उठाएगा या नहीं।