पूर्व सीएजी यानी कैग विनोद राय को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का प्रशासक नियुक्त किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय की मदद के लिए रामचंद्र गुहा और विक्रम लिमये को उनका सहयोगी नियुक्त किया है। पूर्व महिला क्रिकेटर डायना को भी बीसीसीआई का प्रशासक बनाया गया है।
नए प्रशासक यह देखेंगे कि लोढा पैनल की कितनी सिफारिशें बोर्ड की ओर से लागू की गईं हैं और कितनी नहीं। प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगी। मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। गौरतलब है कि 24 जनवरी की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े मामले में BCCI से भी प्रशासकों के लिए सीलबंद लिफाफे में नाम मांगे थे।
आपको बता दें कि यूपीए सरकार में हुए कोयला घोटाला और 2जी स्कैम को उजागर करने के चलते विनोद राय चर्चा में आए थे। कोयला घोटाला में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम आया था। हालांकि उन्हें मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद और अजय शिर्के को सचिव पद से हटा दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को अवमानना का नोटिस भी दिया था।