दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे आरोप, मोगा में खालिस्तान समर्थक के घर बिताई रात

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान शनिवार रात को पंजाब के मोगा में गुरविंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर रुके थे। ये व्यक्ति गुरविंदर सिंह एक वक्त में खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट का चीफ रहा है। पंजाब में आतंकवाद के दौर में उस पर हिंदू-सिख दंगे भड़काने के आरोप लगे और एक की हत्या और अन्य कई मामलों में वह जेल में भी रहा लेकिन बाद में इन मामलों से बरी होकर वो इंग्लैंड चला गया और अब इंग्लैंड में बैठकर वो कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के लिए काम कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जानें सिद्धू के बीजेपी छोड़ने पर किसने क्या कहा?

 

केजरीवाल के गुरदीप सिंह के घर रुकने को लेकर अब पंजाब की सियासत में बवाल शुरू हो गया है जहां एक और कांग्रेस और अकाली दल ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर पंजाब विरोधी और खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुप्स के साथ मिलीभगत होने और उनसे मदद और फंडिंग लेने का आरोप दोहराया है तो वहीं पंजाब के हिंदू संगठन भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर नैतिकता बाकी है तो इस्तीफा दें केजरीवाल- बीजेपी

 

जूना अखाड़ा से जुड़े पंचानंद गिरी महाराज जो कि हिंदू तख्त के धर्माधीश भी हैं उन्होंने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस कान्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुप्स से मिले होने का आरोप लगाया और कहा कि प्रोटोकॉल के तहत अरविंद केजरीवाल जो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं वो सरकारी गेस्ट हाउस में रुक सकते थे, अपने किसी आम आदमी पार्टी के नेता के घर रुक सकते थे लेकिन फिर भी अरविंद केजरीवाल ने नाइट स्टे के लिए उस गुरदीप सिंह का घर चुना, जो कि पंजाब में खालिस्तान के लिए लगातार काम करता रहा है। इतना ही नहीं वो अब इंग्लैंड में बैठकर सब कुछ कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार की रिपोर्ट में सहारनपुर हिंसा के लिए बीजेपी सांसद, प्रशासन और भीम आर्मी जिम्मेदार

 

 

पंचानंद गिरी महाराज ने साफ कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हिंदू संगठन खुलकर आम आदमी पार्टी का विरोध करेंगे और लोगों को भी बताएंगे कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल किस तरह से पंजाब को बांटने वाली खालिस्तान समर्थक ताकतों के साथ मिले हुए हैं।

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse