दिल्ली: चिकनगुनिया के 10,851 मामले सामने आए

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली में इस मौसम में अब तक चिकनगुनिया के कम से कम 10,851 मामले सामने आए हैं, इनमें से 640 मामले पिछले ही हफ्ते के हैं। चिकनगुनिया के कुल मामलों में से लगभग 720 मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत आने वाले इलाकों में सामने आए हैं।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘‘इस मौसम में 29 अक्तूबर तक 10,851 संदिग्ध मामले मिले हैं, जिनमें से 8,720 की पुष्टि हुई है।’’ राष्ट्रीय राजधानी में इस रोग का आंकड़ा एसडीएमसी ने सभी निकायों की ओर से दिया है।

इसे भी पढ़िए :  18 लाख के गोल्ड प्लेटेड मेडल्स की चोरी, रिटायर होने वाले रेलकर्मियों के लिए थे मेडल

शहर में 22 अक्तूबर तक चिकनगुनिया के 10,210 संदिग्ध मामले सामने आए थे। इस मौसम में राष्ट्रीय राजधानी में 29 अक्तूबर तक डेंगू के कम से कम 3,650 मामले सामने आए थे, 22 अक्तूबर तक 3,333 मामले दर्ज किए गए थे।

इसे भी पढ़िए :  दंतवाड़ा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार नक्सल ढ़ेर , एक जवान शहीद

इस मौसम में तीनों निगमों में से एनडीएमसी में चिकनगुनिया के 718 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि एसडीएमसी में 638 मामले और ईडीएमसी में 354 मामले। तीनों निगमों के अधिकार क्षेत्र से बाहर पड़ने वाले क्षेत्रों में 3,395 मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से 3,615 मामले सामने आए हैं।

शहर के विभिन्न अस्पतालों में चिकनगुनिया से उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण कम से कम 15 मौतें हुई हैं हालांकि निकायों का तो यही मत है कि चिकनगुनिया के कारण एक भी मौत नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के 171 मामले, 1 की मौत

दिल्ली और उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में चिकनगुनिया के मामलों में लगभग दस साल के बाद तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2006 में चिकगुनिया के 13 लाख संदिग्ध्स मामले सामने आए थे।