गुड़गांव में बढ़ रहा चिकनगुनिया का प्रकोप, अब तक 80 संदिग्ध मामले

0

नई दिल्ली। गुड़गांव(गुरुग्राम) में चिकुनगुनिया के 80 संदिग्ध मामलों की खबर है, जिसको लेकर सतर्क अधिकारियों ने उन लोगों को 270 से अधिक नोटिस भेजे हैं, जिनके घरों में मच्छर के लार्वा पाए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कैमरे में कैद हुआ गिरता हुआ मकान, वीडियो देखकर दहल उठेगा दिल

मिनी सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने कहा कि डेंगू, चिकुनगुनिया और मलेरिया के इन मामलों पर जिले के अधिकारी दैनिक आधार पर नजर रखे हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  विवादों के बीच जनता को और जमे अखिलेश, इनकी लोकप्रियता आपको चौंका देगी!

उन्होंने कहा कि आमतौर पर अक्तूबर के मध्य में डेंगू अपने चरम पर होता है और यदि हम सामुदायिक स्तर पर अपने घरों में लार्वा के पनपने पर नियंत्रण की कार्रवाई करें तो हम इसे यहीं नियंत्रित कर सकते हैं, अन्यथा बारिश के बाद यह फैलने ही वाला है।

इसे भी पढ़िए :  डेंगू-चिकनगुनिया पर SC की फटकार के बाद जंग से मिले केजरीवाल