जम्मू कश्मीर में खेलों के विकास के लिए मोदी ने 200 करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा की

0
दलित

 

दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां 200 करोड़ रूपये के विशेष पैकेज की घोषणा की।

इस पैकेज के जरिये राज्य के सभी जिलों में इंडोर खेल हाल का निर्माण किया जाएगा। जिसका लक्ष्य राज्य में लंबी सर्दियों के दौरान युवाओं को खेलने की सुविधा मुहैया कराना है।

इसे भी पढ़िए :  अब पाकिस्तान ने कश्मीर में ‘मानवाधिकार उल्लंघनों’ को लेकर अमेरिका के पास पहुंचा

राज्य की राजधानियों श्रीनगर और जम्मू में दो स्टेडियमों को इस पैकेज के तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा जबकि पुंछ और राजौरी और उधमपुर में मौजूदा स्टेडियमों की खेल सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा लगभग छह करोड़ की लागत से जल क्रीड़ा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को सुरक्षा के अलावा शांति की नजर से भी देखा जाना चाहिए: महबूबा

राज्य के युवाओं को तुरंत खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए विशेष कार्यक्रम ‘स्पोर्ट्स फोर आल’ को जम्मू कश्मीर राज्य खेल परिषद के जरिये लागू किया गया है जिसमें फुटबाल जैसे लोकप्रिय खेलों में गांव स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन और विकास किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है आतंकवाद: राष्ट्रपति

गांव स्तर की खेल गतिविधियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर राज्य खेल परिषद को पहले ही पांच करोड़ रूपये दिए जा चुके हैं।