सरकार कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने को उत्सुक, लेकिन शांतिभंग करनेवालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्मल सिंह

0

दिल्ली

कश्मीर घाटी में सामान्य स्थिति बहाल करने में राज्य सरकार की उत्सुकता को दोहराते हुए जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने यह दोहराते हुए आज कहा कि शांति एवं सामान्य स्थिति बहाल करने के इच्छुक लोगों को साथ लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता के बेटे की धमकी, 'अच्छे दिन के बारे में पूछा तो चप्पल गीली करके चिपकाऊंगा'

उन्होंने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने को उत्सुक है, लेकिन यह भी तथ्य है कि ऐसे कुछ लोग हैं जो शांति नहीं चाहते। सरकार कानून के मुताबिक, कार्रवाई कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए प्रयासरत है।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों के लाल चौक में कब्जे लेने के आह्वान के बाद श्रीनगर में फिर लगा कर्फ्यू

सिंह ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की ‘‘शुक्रगुजार’’ है कि प्रधानमंत्री ने उनके लिए स्वयं अपना समर्थन जताया है।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर PAK की ओर से लगातार फायरिंग, गांवों को बनाया जा रहा है निशाना