गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या में अब नया मोड़ सामने आ गया है। मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक की पत्नी ममता ने मीडिया के सामने दावा किया कि उसका पति बेगुनाह है और उसे फंसाया जा रहा है। अशोक की पत्नी ने दावा कहा कि मैं अपने पति से जेल में मिलने गई थी। इस दौरान वह रो रहे थे और उन्होंने कहा कि मैं बेगुनाह हूं। आरोपी कंडक्टर अशोक के वकील ने कहा है कि पुलिस ने अशोक को मारपीट और करंट के झटके देकर जबर्दस्ती बयान दर्ज करवाया था। आठ सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।