प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे के 14 सितंबर को बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखे जाने के साथ ही इस सपने का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
बुलेट ट्रेन शुरू करने की डेडलाइन भले ही 15 अगस्त 2023 है लेकिन सरकार साफ कर चुकी है इसे एक साल पहले ही तैयार कर लिया जाएगा।
आखिरी कैसी होगी बुलेट ट्रेन और कैसे होगा इसके रूट का निर्माण, इसे लेकर पीआईबी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाला है, आप भी देखिए…
How will the #BulletTrain look like? A first look… pic.twitter.com/xZVyxijWLV
— PIB India (@PIB_India) September 15, 2017