सुब्रमण्यम स्वामी बोले- जयललिता के निधन के बाद विभाजन की ओर जाएगी अन्नाद्रमुक

0
फाइल फोटो।

ऩई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार(6 दिसंबर) को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद उनकी उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक विभाजन की ओर चली जाएगी। स्वामी ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीति में उनकी जगह कोई लेता नहीं दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का सोमवार(5 दिसंबर) देर रात निधन हो गया। सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष की थीं।

इसे भी पढ़िए :  संसद से ‘तड़ीपार’ हुए भगवंत मान

स्वामी ने एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कहा कि जयललिता के निधन के बाद अन्नाद्रमुक का शासन उनकी सहयोगी रहीं शशिकला के हाथों में चला जाएगा, जिनका कोई राजनीतिक या सैद्धांतिक दृष्टिकोण नहीं है।

आपको बता दें कि ऐसी खबरे आ रही हैं कि जया की ‘बेस्ट फ्रेंड’ मानी जाने वाली शशिकला नटराजन के हाथों में पार्टी की कमान जा सकता है। उन्हें पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  किसानों का कर्ज माफ करें प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

स्वामी ने कहा कि जयललिता की जगह राज्य के मुख्यमंत्री का कामकाज संभालने वाले पार्टी नेता पनीरसेल्वम के पास इस पद पर काम करने की कोई सोच नहीं है। वह केवल जयललिता के नुमांइदे के तौर पर काम करते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे दयाशंकर, गंवाया पद, माया ने की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि शशिकला सत्ता प्राप्त करने का प्रयास करेंगी, जिससे झगड़ा होगा। शशिकला की जाति भी बाधा डालेगी। अन्नाद्रमुक विभाजन की ओर जा रही है। स्वयं तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले स्वामी से जब सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में खुद को इस राज्य की राजनीति में देखते हैं तो उन्होंने इतना ही कहा कि पूरा समर्थन मिले तो मैं जाने को तैयार हूं।