पूर्व PM मनमोहन सिंह ने जयललिता को बताया करिश्माई नेता

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार(6 दिसंबर) को उन्हें ‘करिश्माई’ और ‘विशिष्ट’ नेता बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें लोग हमेशा याद रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  रेप पीड़ित महिला कर्मचारियों को तीन महीने का पेड लीव

तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जे जयललिता का सोमवार(5 दिसंबर) देर रात निधन हो गया। सोमवार रात 11.30 बजे जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष की थीं।

सिंह ने एक बयान में कहा कि ‘उनके असामयिक और दुखद निधन पर शोक में मैं जयललिता के लाखों प्रशंसकों में शामिल हूं।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह करिश्माई नेता थीं जिन्हें तमिलनाडु के लोगों की अम्मा के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  आज ISRO लॉन्च करेगा IRNSS-1H सैटलाइट

एआईएडीएमके प्रमुख को मंगलवार को मरीना बीच पर एआईएडीएमके के संस्थापक और जया के मेंटर एमजीआर की समाधी के पास दफना दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  गायब रिटायर्ड पाकिस्तानी सैन्य अफसर ने कराया था जाधव को गिरफ्तार, इस लालच में पहुंचा था नेपाल