भारत की शंघाई सहयोग संगठन में एंट्री

0
Mumbai: Prime Minister Narendra Modi during the inaugural ceremony of Maritime India Summit 2016 in Mumbai on Thursday. PTI Photo by Mitesh Bhuvad(PTI4_14_2016_000006b)

एनएसजी में झटका लगने के बाद भारत के लिए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) खुशियां लेकर आया। औपचारिक रूप से भारत शुक्रवार को एससीओ का सदस्य बन गया। भारत ने एससीओ की सदस्यता के लिए आवेदन दिया था। जिसपर इसके सदस्य देशों ने मुहर लगा दी। एससीओ समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदस्यता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि, ‘भारत की मौजूदगी एससीओ के लिए खुशहाली का कारण बनेगी। हम एससीओ के सिद्धांतो के अनुसार चलते हुए आतंकवाद और हिंसा से साथ मिलकर लड़ेंगे और उसके प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति बनाएगें।‘ पीएम ने आगे कहा कि, ‘एसीसीओ में भारत ऐसे सिद्धांत लाएगा जो इसकी फिलॉसॉफी के अनुसार होगा। आतंक और हिंसा के खिलाफ लड़ाई हमारा साझा उद्देश्यध है।’

इसे भी पढ़िए :  थोड़ी देर में आने वाली है 'पनामा पेपर्स' की एक और सीरीज