दिल्ली
रियो ओलिंपिक में आज भारत का दिन कुछ ठीक नहीं रहा। टेनिस, हॉकी, निशानेबाजी और बैडमिंटन में हार का मुंह देखने के बाद भारत को जिम्नास्टिक में भी हार का मुंह देखना पड़ा है। जिम्नास्टिक में देश की निगाहें जिम्नास्टिक्स के वॉल्ट फाइनल मुकाबलों पर लगी रहीं, लेकिन भारत की दीपा कर्मकार फाइनल में मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं. उनका औसत स्कोर 15.066 रहा। दीपा इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। जिम्नास्टिक की हर विधा में महारत रखने वाली दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिका की सिमोन बाइल्स (औसत स्कोर- 15.966) ने स्वर्ण पदक जीता। दूसरे नंबर पर मारिया पसेका (औसत स्कोर- 15.253) रहीं उनको रजत पदक मिला और तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड की ग्विलिया स्टैंग्रूबर (औसत स्कोर- 15.216) रहीं, उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया।
‘