दिल्ली:
रिजर्व बैंक के निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि विदेशी निवेश भारत में गो मांस पर प्रतिबंध, ‘लव जेहाद’ और ‘घर वापसी’ जैसे भावनात्मक मुद्दों पर ‘शोरगुल वाली राजनीति’ के अभ्यस्त हो गये हैं।
निजी निवेश में तेजी नहीं आने तथा रोजगार सृजित नहीं होने के साथ उन्होंने वृद्धि को गति देने के लिये कदम-दर-कदम अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की वकालत की।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अर्थव्यवस्था, राजनीति शोरगुल वाली है। किसी-न-किसी विषय पर टीवी पर हमेशा बहस होती रहती है..लेकिन अगर आप सेंसेक्स को देखे, यह बहुत अच्छा कर रहा है, अगर बांड पर प्रतिफल देखे, यह बहुत कम हैं मुझे लगता है कि बाजार इन शोरगुल पर ध्यान नहीं देता।’’ इंडिया टुडे टीवी पर साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘‘निवेशक ‘राजनीतिक चर्चाओं के बीच चीजों को देखने को लेकर अभ्यस्त हैं।’’