दिल्ली:
मध्य काबुल आज रात तीसरा शक्तिशाली विस्फोट से दहल गया। इससे पहले ही तालिबान की ओर से किये गए दो बम विस्फोटों में कम से कम 24 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 91 अन्य घायल हो गए थे।
रक्षा मंत्रालय की इमारत के पास हुए इन हमलों में कई सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि मृतकों में सेना का एक जनरल और दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा बल और नागरिक पहले धमाके और फिर हुए आत्मघाती हमले में घायल हुए लोगों की मदद कर रहे हैं।
इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट किया- ‘हमारा पहला निशाना रक्षा मंत्रालय था। दूसरे में पुलिस हमारे निशाने पर थी।’
ये धमाके रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के गेट पर तब हुए जब कर्मचारी शाम को घर जा रहे थे।