नई दिल्ली। भारत सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के बांग्लादेशी पर्यटकों के लिए पर्यटन वीजा की अवधि मौजूदा एक साल से बढ़ा कर पांच साल करने का फैसला किया है, ताकि पड़ोसी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाया जा सके।
गृह मंत्रालय ने इस सिलसिले में एक बयान जारी कर कहा है कि वीजा की अवधि एक साल से बढ़ा कर पांच साल की गई है और इस आयु वर्ग में आने वाले पर्यटकों के लिए इसके तहत कई बार आने की सुविधा होगी।
इसने कहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीजा नियमों में ढील दिए जाने की सरकार की नीति के अनुपालन में यह फैसला किया गया है। बांग्लादेश में भारतीय मिशन बांग्लादेशी आवेदकों को यह सुविधा प्रदान करेगा।