भारत और इंगलैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंगलैंड टीम ने टॉस जीत कर राजकोट टेस्ट में बल्लेबाजी शुरू की जिसके और दूसरे दिन में लंच के बाद तक 500 का स्कोर पार कर दिया। खबर लिखे जाने तक 509 रन बना दिए थे
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे राजकोट टेस्ट का दूसरे दिन मोइन अली के बाद बेन स्टोक्स ने भी शतक जड़ा। लंच के बाद मैदान पर उतरी इंग्लैंड की टीम को रविंद्र जडेजा ने दो झटके दिए।जडेजा ने वोक्स को 4 रन आउट करने के बाद आदिल राशिद को भी 5 रन पर चलता किया। मैदान पर बेन स्टोक्स 104 रन बनाकर डटे हुए हैं और उनका साथ 4 रन बनाकर जफर अंसारी निभा रहे हैं। मैच के पहले दिन अपना दबदबा बनाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन की आक्रामक शुरुआत की और खबर लिखे जाने तक 8 विकेट खोकर 480 रन बना लिए। जो रूट के बाद दूसरे दिन की शुरुआत में ही मोइन अली ने भी शानदार शतक जड़ा। मगर मोहम्मद शमी ने अली को 117 के स्कोर पर बोल्ड करने के बाद खतरनाक दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को भी चलता किया। बेयरस्टो ने 46 रन बनाए।
राजकोट टेस्ट में100वें ओवर में अली के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम के लिए बेन स्टोक्स ने भी फिफ्टी पूरी कर ली। दूसरे दिन की दोनो सफलता मोहम्मद शमी के नाम रही। भारतीय स्पिनर्स बेअसर से नजर आए। इंग्लिश बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए। पहले सेशन में 2 विकेट गिरे मगर भारतीय गेंदबाजों ने 30 ओवर में 139 रन लुटाए। विकेट जल्दी हासिल कर मैच पर दोबारा पकड़ बनाने के इराद से उतरी टीम इंडिया ने जमकर कैच टपकाए। पहले दिन की ही तरह दूसरे दिन भी गेंदबाज असहाय नजर आए। मोइन अली, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने जमकर रन कूटे। पहले दिन भारत की ओर से अश्विन ने दो और जड़ेजा-उमेश यादव ने एक एक विकेट हासिल किया।