फरीदाबाद – दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सेक्टर 9 में दिनदहाड़े स्विफ्ट कार पर आऐ चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर 9 लाख 80 हजार रूपये लूटकर सरेआम फरार हो गए। फरीदाबाद में अपराधीयों को रोकने में फरीदाबाद पुलिस नाकाम ऩजर आ रही है। यहा पर अपराधियों का बोलबाला है। आज फरीदाबाद के सेक्टर 9 में चार बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर 9 लाख 80 हजार रूपये लूट लिए। आनन फानन में घायल व्यक्ति को एक निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ घायल का इलाज किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमे मामले की जांच में जुटी हुई है और आस पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
वारदात के स्थान पर पहुंचे पुलिस और क्राईम ब्राँच के लोग घटना स्थल पर मामले की जांच में जुटे गऐ है। पुलिस के अनुसार वीटा डेयरी मालिक जयप्रकाश शेखावत ने आज सुबह अपने ड्राइवर को 9 लाख 80 हजार रूपये बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा था जैसे ही वह पैदल चलते हुए बैंक के नजदीक पहुचा तभी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार हथियारबंद लूटेरे नीचे उतरे और उन्होंने ड्राइवर जयपाल को जबरन कर में डालने की कोशिश की विरोध करने पर एक लूटेरे ने उसे गोली मार दी और उसे अपनी कार में डाल दिया बाद में अगले मोड़ पर उन्होंने ड्राइवर जयपाल को नीचे फेंक दिया और केश लूटकर फरार हो गए।