सोशल साइटों पर छलका सितारों का प्यार, बॉलीवुड ने धूमधाम से मनाया ‘फादर्स दे’

0

वैसे तो मां बाप को प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती। लेकिन पूरे भारत में 19 जून को फादर्स डेमनाया जाता है। और उसी के चलते कल देश भर में फादर्स डेमनाया गया और हर कोई फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर कर रहा है और अलग अलग अंदाज से अपने पापा को विश कर रहा है। आपको बता दें कि इस सेलि‍ब्रेशन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है।  वरुण धवन, आर माधवन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी तमाम जाने माने सितारों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने अपने पापा को विश किया। 

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव पर नजर, इस बार लखनऊ में दशहरा मनाएंगे PM मोदी