वैसे तो मां बाप को प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती। लेकिन पूरे भारत में 19 जून को ‘फादर्स डे’मनाया जाता है। और उसी के चलते कल देश भर में ‘फादर्स डे’ मनाया गया और हर कोई फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर कर रहा है और अलग अलग अंदाज से अपने पापा को विश कर रहा है। आपको बता दें कि इस सेलिब्रेशन से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। वरुण धवन, आर माधवन और सोनाक्षी सिन्हा जैसी तमाम जाने माने सितारों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने पापा के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने अपने पापा को विश किया।