बीजेपी सांसद महेश गिरि के अनशन को समर्थन करने पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी ने जमकर हमला बोला। स्वामी ने कहा कि, ‘केजरीवाल ने महेश गिरि के ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं वो गलत है, वो बेबुनियाद हैं।‘ इतना ही नहीं स्वामी ने केजरीवाल के आईआईटी में एडमिशन को लेकर भी सवाल उठाए। स्वामी ने इस पर पीसी करके बताने की बात कही।
स्वामी ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘एलजी को बर्खास्त कर देना चाहिए। ये रोज अहमद पटेल की सलाह पर काम करते हैं। जंग संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं।‘ स्वामी ने दिल्ली सरकार को भी बर्खास्त करने की मांग की है।