अब राजधानी बनेगी ‘मच्छर मुक्त दिल्ली’, पढ़िए दिल्ली सरकार का मास्टरप्लान

0
मच्छर

आखिरकार दिल्‍ली सरकार ने डेंगू मच्छर और चिकनगुनिया से निपटने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। दिल्‍ली में 600 मशीनें यहां के संवेदनशील इलाकें में गहन फॉगिंग करेंगी। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए 100 नई मशीने मंगवाई हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि 22 सितंबर को 100 मशीनें इस कार्य को शुरू कर देंगी। जिसके बाद इन मशीनों की संख्या 5 गुना बढ़ा दी जाएगी। 26 सितंबर तक और 600 मशीनें दिल्ली के अतिसंवेदन शील इलाके को कवर करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  14 नवंबर तक धड़ले से इन जगहों पर करें हजार और 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल

यह प्रक्रिया अक्टूबर लास्ट तक चलेगी, जिससे की पूरी तरह से दिल्ली को मच्छर मुक्त बनाया जा सके। मनीष सिसोदिया ने कहा की फॉगिंग एमसीडी का काम है हमने इस काम के लिए एमसीडी को पैसे भी दिए थे। लेकिन क्राइसिस को देखते हुए दिल्ली सरकार आगे आई है।

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव से पहले बढ़ी केजरीवाल की मुश्किलें, शुंगलू रिपोर्ट माना 'आप' ने उड़ाईं कानून की धज्जियां

सिसोदिया ने कहा की अब हम एमसीडी के साथ मिलकर काम करेंगे, हम एमसीडी से अपील करते है की कूड़ा घरो की हालात बहुत बद्दतर हो चुकी है। इसके लिए एमसीडी लगातार सफाई करे जिससे डेंगू चिकनगुनिया से बचा जा सके और दिल्ली को जल्द स्वच्छ बनाया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, LG ने AAP से 30 दिन में 97 करोड़ वसूलने के दिए आदेश

वीडियो में देखिए मच्छरों को मारने के लिए कैसे इस्तेमाल होती है फॉगिंग मशीन