नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसे हेड कांस्टेबल मनोज ठाकुर ने बनाया है। देशभक्ति का जोश भरने वाली इस कविता की पंक्तियां है कि ‘कान खोलकर सुन ले पाकिस्तान अबकी बार जंग छिड़ी तो नामोनिशान नहीं होगा.., कश्मीर तो होगा लेकिन पाकिस्तान नहीं होगा’। इस वीडियो को भारी संख्या में लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर रहे हैं इसलिए आज हर कोई हैड कांस्टेबल मनोज ठाकुर को जान गया है। अपने इस वीडियो की सफलता पर मनोज ठाकुर ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं लोगों के प्यार का आभारी हूं और दिल से सभी को धन्यवाद देता हूं। देशप्रेम खुद ब खुद आता है, कोई सिखाता नहीं है। मैं अपनी भारत माता की हिफाजत के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं और उसे सबक सिखाने के लिए भी, जो मेरी मातृभूमि की ओर आंख उठाकर देखेगा।
अगले पेज पर देखिए – कविता का वीडियो