ये खबर सुनकर भारत को भले ही धक्का लगे, लेकिन पाकिस्तान खुश हो जाएगा। युनाइटेड नेशन (UN) की तरफ से भारत का 338 करोड़ रुपए का भुगतान रोक दिया गया है। यूएन की तरफ के आरोप लगाया गया है कि भारत ने अपने जवानों को घटिया सामान दिया है। यह बात उन जवानों के लिए की गई है जो इस वक्त कांगो और सुडान में शांति बहाल करने के मिशन पर भेजे गए हैं। भारत को इस बात की जानकारी पिछले महीने ही मिली है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक यूएन ने 50.45 मिलियन डॉलर का फंड रोक लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यूएन ने कहा कि सेना को भेजे गए हथियार और बाकी सामान उस दर्जे के नहीं थे जैसा कि उन्हें होना चाहिए था। यूएन ने भारत को बताया कि सेना को भेजा गया कोई भी सामान समझौता ज्ञापन (MoU) के हिसाब से नहीं था। यूएन ने हथियारों को ‘बेकार’ और ‘किसी काम के लायक नहीं’ बताया था।
अगले पेज पर पढ़िए- UN के इस फैसले से भारत पर क्या असर पड़ेगा