वन रैंक वन पेंशन ( OROP) के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के मुद्दे पर हो रही राजनीति के बीच पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने राहुल गांधी को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी है।
OROP को राजनीति से दूर रखने की अपील करते हुए वीके सिंह ने कहा, ‘ग्रेवाल की आत्महत्या का कारण OROP को बताया जा रहा है। अभी यह नहीं पता कि उसकी मानसिक स्थिति कैसी थी। इसकी जांच की जरूरत है।’
वहीं, अब इस मुद्दे पर राजनीति तेज होती जा रही है। राहुल गांधी, केजरीवाल के आक्रामकम रूख के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। ममता ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है कि हमारे एक पूर्व जवान ने आत्महत्या कर ली। यह भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी और मनीष सिसोदिया को परिवार के सदस्यों से मिलने से रोका गया।’
इससे पहले राहुल गांधी पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के परिजनों ने मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से नोकझोंक हो गई। राहुल और पुलिस के बीच बहस का यह सिलसिला मंदिर मार्ग थाने में भी जारी रहा। राहुल को हिरासत में लिए जाने के बाद मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया था। राहुल पूर्व सैनिक के परिजनों को भी हिरासत में लिए जाने पर थाने के अंदर ही पुलिसवालों पर भड़क गए। हालांकि कुछ देर बाद राहुल को छोड़ दिया गया।