सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने पर टाइम्स नाओ चैनल में चल रही बहस में एक्सपर्ट के तौर पर अभीनेत्री मीता वशिष्ट वहां पहुंची थी। लेकिन बीच में ही शो के एंकर अर्नब गोस्वामी को ‘ओह शट अप’ बोलकर वो इस बहस से अलग हो गईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ये बात वायरल हो गयी, जिसमें कुछ लोग मीता के साथ थे तो कुछ ने उनके इस कदम को गलत ठहराया।
जब वशिष्ट बहस से अलग हुईं तो उससे कुछ सेकंड पहले एंकर ने उनसे कहा था कि कारगिल में शहीद जवान के पिता का सम्मान नहीं करने के लिए उन्हें तुरंत शो से हटाया जा रहा है। हालांकि वशिष्ट का कहना है कि वो एंकर की बात सुन नहीं पाई थीं, ना ही उन्हें बताया गया था कि शो में कारगिल शहीद के पिता भी शामिल हैं। शो से निकलने के बाद वशिष्ट ने एक निजी वेबसाइट पर लेख लिखकर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा।
अगले पेज पर पढ़ें वशिष्ट ने लेख में और क्या लिखा है?
































































