हॉलिवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन को दो लोगों द्वारा बंधक बना लिया गाया। सीएनएन की खबर अनुसार किम के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘रविवार रात उन्हें पेरिस के एक होटल में बंदूक की नोंक पर बंधक दो लोगों ने बना लिया गया। दोनों लोग चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे और पुलिस की ड्रेस पहने हुए थे।’ ‘किम के साथ बुरा बर्ताव किया गया लेकिन उन्हें किसी भी तरह के नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है।’
— A B H I S H E K (@_abhisheksingh_) October 3, 2016
गौरतबल है कि किम, पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने अपनी मां क्रिस जेनर और बहन कोर्टनी के साथ पहुंची हैं। जब किम कार्दिशियन के पति कान्ये वेस्ट को अपनी पत्नी के साथ हुई इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने रविवार को न्यूयॉर्क के सिटी फील्ड में हो रहे अपने म्यूजिक और आर्ट फेस्टिवल को बीच में ही रोक दिया।