भारत के जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते पर राष्ट्रपती ओबामा ने बधाई देते हुए पीएम मोदी की पीट थपथपाई, साथ ही ओबामा ने भारत की भी तारीफ की। संयुक्त राष्ट्र अंबेसडर के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा हस्ताक्षर किया गया दस्तावेज सौंपा।
Honoring a commitment.
India’s Instrument of Ratification of the Paris Agreement on Climate Change now deposited @un. pic.twitter.com/pt4kfhb0Ig— Syed Akbaruddin (@AkbaruddinIndia) October 2, 2016
गांधी जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी और वरिष्ठ राजनयिक मौजूद रहे। पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते में भारत के शामिल होने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई दिल्ली की तारीफ की। ओबामा ने भारत की तारीफ करते हुए लिखा- ”गांधीजी हमारे बच्चों के लिए दुनिया बनाना चाहते थे। पेरिस समझौते में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीयों ने वही विरासत आगे बढ़ाई है।”
Gandhiji believed in a world worthy of our children. In joining the Paris Agreement, @narendramodi & the Indian people carry on that legacy.
— President Obama (@POTUS) October 2, 2016
अगली स्लाईड में पढ़े राष्ट्रपती ओबामा के ट्वीट पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया।