इस एक्ट्रेस ने अर्नब को क्यों बोला ‘ओह शट अप’, आप भी पढ़िये वजह

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

वशिष्ट ने लिखा है, “मुझे फ़वाद ख़ान या पाकिस्तानी कलाकारों में कोई रुचि नहीं है। उनके बॉलीवुड में होना या न होना मेरे लिए अहम नहीं है। बॉलीवुड के प्रोड्यूसर उन्हें इसलिए रोल देते हैं क्योंकि वो ऐसा चाहते हैं और अगर वो अब उरी हमले के बाद वही उन्हें बाहर निकालने के लिए चिल्ला रहे हैं लेकिन क्या ये बेहतर नहीं होता कि वो अपनी ऊर्जा उरी के शहीदों के लिए आर्थिक मदद जुटाने में लगाते। क्या हमें अपनी ऊर्जा उरी के शहीदों की विधवाओं, बच्चों और माता-पिता से जुड़ने में नहीं लगानी चाहिए?”

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर-टेरर फंडिंग मामला: अलगाववादी नेता गिलानी का दामाद अरेस्ट, दिल्ली में NIA करेगी पूछताछ

वशिष्ट ने कहा कि मुझे डिस्कशन में कार्गिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक के पिता भी शामिल थे। उन्होने लिखा, “मैं आपको ये भी बता दूं कि मैं केवल अर्नब की बात सुन पा रही थी और मेरे इयरफोन में काफी शोर आ रहा था, और मुझे ये भी नहीं पता था शो में कौन है और  वो क्या कर रहे हैं। न मुझे पता था, न ही मुझे बताया गया था कि कारिगल के शहीद के पिता शो में शामिल हैं, फिर उनका अपमान करने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता।” वशिष्ट ने कहा है कि सेना और उसके मूल्य उनके खून में हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो जारी करने वाले जवान को मिल रही हैं धमकी, पत्नी ने लगाए आरोप

वशिष्ट ने आगे लिखा है, “जब भी सेना के जवानों को इस्तमाल करके उन्हें भुला दिया जाता है तो मुझे गहरा दुख होता है। चाे वो असली युद्ध हो या हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने की बात हो या कश्मीर जैसी बाढ़ या भूकंप के वक्त हमारी जिंदगी बचाने की- सैनिक ही सबसे आगे आते हैं और हमेशा हर हालात में हमारी मदद के लिए तैयार रहते हैं (चाहे युद्ध हो या न हो)।”

इसे भी पढ़िए :  ‘कश्मीर में 95 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में भाग लेकर आतंकियों को दिया करारा जवाब’

अगले पेज पर देखिये शो के दौरान का वीडियो

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse