मरने से पहले पूर्व सैनिक ने अपने बेटे से क्या कहा, सुनेें रोगंटे खड़े करने वाली बात

0
पूर्व सैनिक

वन रैंक वन पेंशन (OROP) मुद्दे पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल ने अपनी मौत से पहले परिवारवालों से बात की थी। बातचीत में रामकिशन ने जवानों के साथ OROP में हुए अन्याय की बात कह रहे थे। रामकिशन ने फोन पर अपने बेटे से कहा,’ मैंने जहर खा लिया है। हमारे देश के जवानों के साथ अनर्थ हो रहा है, जवानों को न्याय नहीं मिला है। हमें ये लड़ाई लड़नी थी। हम जवानों के साथ अन्याय होते नहीं देख सकते।’

इसे भी पढ़िए :  पूर्व सैनिक आत्महत्या मामला: थाने के अंदर पुलिसवाले पर भड़के राहुल, देखें वीडियो

बातचीत में रामकिशन का बेटा रोने लगता है, लेकिन पूर्व सैनिक देशभक्ति की बात करते हुए उसे अपनी पत्नी से बात कराने को कहता है। रामकिशन कहते हैं कि देश के लिए जान लुटाने वाले जवानों के साथ अन्याय दुखी करने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट- टाइम्स नाऊ की खबर का असर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिए जांच के आदेश