मेरठ में एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे आपकी रूह तक कांप जाएगी, एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुद को आत्महत्या करके मौत के घाट उतार लिया। मेरठ की इस घटना में पूरा परिवार खत्म हो गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम सा छाया हुआ है। घर के पास इलाके की सारी भीड़ उमड़ी हुई है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में टीपी नगर के बसंत कुंज विहार निवासी मोहन अरोड़ा ने अपनी पत्नी, बेटा, पुत्रवधु और पोते के साथ फांसी लगाई है। बताया जा रहा है कि मोहन अरोड़ा पेशे से एक व्यापारी थे और उन्होंने इस मौत के मंजर में शामिल होने से पहले जहर खाया था। मोहन अरोड़ा की उम्र 70 साल थी और उनकी पत्नी कृष्णा अरोड़ा की उम्र 65 साल थी। इतना ही नहीं इस सुसाइड मामले में 40 वर्षीय विनित अरोडा, उसकी 38 वर्षीय पत्नी पूजा अरोडा और उनका 15 वर्षीय बेटा अभिषेक शामिल था। बताते चलें कि मोहन अरोड़ा की शेखो पेट्रोल पंप के पास नेशनल ऑटो पार्ट्स की दुकान है, हालांकि अभी तक सुसाइड करने की वजह सामने नहीं है।
लेकिन, इस बात का अब तक पता नही चला है कि पूरे परिवार ने सोच-समझ कर इतना बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड में इस्तेमाल की गईं रस्सियां नई हैं। पांचों लोगों के आत्महत्या करने के लोगों के होश उड़ गए हैं और क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एसएसपी जे राविंदर गोड, एसपी सिटी ओपी सिंह पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को शक है कि मामला कर्ज का है, लेकिन वह गंभीर जांच में जुट गई है।