कहते हैं भक्ति में शक्ति होती है..और जहां शक्ति है वहां कुछ भी असंभव नहीं होता। महाराष्ट्र के एक सांई भक्त ऐसी ही आस्था का प्रतीक हैं..जिसका मकसद देश के कल को बेहतर बनाना है और गरीबों के बच्चों को भी महंगी पढ़ाई का हक मुहैया कराना है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए काशीनाथ पाटिल ना के इस सांई भक्त ने अपनी 32 करोड़ की कीमत वाली प्रॉपर्टी को खास वर्ग के बच्चों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए दान कर दिया।
दरअसल, श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट IAS की तैयारी कराने के लिए एक अकेडमी बनाना चाहता है, ऐसे में वसई के रहने वाले काशीनाथ पाटिल ने इसके लिए अपनी दो बिल्डिंग्स (जिनकी कीमत 32 करोड़ रुपये हैं) दान में दे दी हैं। शिरडी के पास एक कस्बे में स्थित ये अकेडमी बच्चों को आईएएस बनाने के लिए तैयार करेगी। काशीनाथ गोविंद पाटिल साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं। वे शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आने वाले लोगों के लिए मुंबई-शिरडी रूट पर रहने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। हालांकि पाटिल ने अपनी बिल्डिंग ट्रस्ट को फ्री में दी है, लेकिन ट्रस्ट को इसके लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भरनी पड़ी। इस प्रोजेक्ट की देख रेख करने वाले और ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हावड़े के मुताबिक़ ये अकादमी गरीब बच्चों को मुफ़्त में ट्रेनिंग और गाइडेंस उपलब्ध करायेगी। बच्चों को पढ़ाने और उनका मार्गदर्शन करने के लिए रिटायर IAS अधिकारी आएंगे। शिरडी में 9782.44 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बने साईं पालकी निवारा नाम के इस कॉम्प्लेक्स का मालिकाना हक इस किसान पाटिल के पास है।
काशीनाथ पाटिल ने गरीब बच्चों के लिए जो नींव रखी है जाहिर है कल उसका असर भी देखा जाएगा। अब वो दिन शायद दूर नहीं जब आने वाले वक़्त में महाराष्ट्र के काशीनाथ गोविंद पाटिल की इस कोशिश के बाद गरीब बच्चे भी IAS-IPS की सूची में अपना नाम दर्ज करा पाएंगे।
इंडिया संवाद के सौजन्य से खबर