‘दानवीर कर्ण ‘की राह पर चले बिल गेट्स

0
‘दानवीर कर्ण ‘की राह पर चले बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स आज कल हमारे देश के महाभारत के पात्र दानवीर कर्ण के राह पर चल रहें है। दानवीर कर्ण को सबसे बड़ा दानी इसलिए माना जाता है कि उन्होंने श्रीकृष्ण के मांगने पर अपना कवच तक दान कर दिया था, जिसके चलते युद्ध में उनकी मौत हुई थी। इस दौर में दानवीर बनने के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी दानवीर कर्ण के राह पर चल रहें है। बिल गेट्स ने एक ही झटके में करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपये दान कर दिए है। दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल कर चुके बिल गेट्स ने अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के 6 करोड़ 40 लाख शेयर दान किए है, जिनकी कीमत 4.6 अरब डॉलर यानी करीब 29 हजार 571 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका पादुकोण की सालाना कमाई 1 करोड़ डॉलर के पार, विश्व की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शामिल

सिक्यॉरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन की ओर से जारी रिलीज में इस बात की जानकारी दी गई है। हालांकि, रिलीज में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आखिर इतनी मोटी रकम का दान किसे दिया गया है। इतनी मोटी रकम दान करने के बाद बिल गेट्स दुनिया के अमीर लोगों की टॉप सूची में बने हुए है।

इसे भी पढ़िए :  फोर्ब्स की नई सूची: दुनिया के टॉप-10 धनकुबेरों में एक भी भारतीय नहीं, पढ़िए मुकेश अंबानी किस नंबर पर हैं

Click here to read more>>
Source: ndtv india