दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय मांग में कमी के चलते सोने के भाव 300 रुपये गिरकर 29750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए हैं। चांदी की कीमतों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर उठान के चलते चांदी 800 रुपये गिरकर 39300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।