अब जियो का रिचार्ज कराने पर 210 रुपये में मिलेगा 309 रुपये वाला प्लान!

0
जियो (फ़ाइल पिक्चर)

अब जियो का रिचार्ज कराने पर 210 रुपये में मिलेगा 309 रुपये वाला प्लान! इसका सीधा मतलब की जियो के रिचार्ज पर 99 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

फोनपे डिजिटल वॉलेट के जरिए जियो का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 75 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ध्यान रहे कि यह ऑफर तब वैध नहीं होगा जब यूजर ने पहले ही जियो के प्रीपेड रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक (21 जुलाई से 13 अगस्त के बीच) ले लिया हो। 75 रुपये का कैशबैक ऑफर 21 अगस्त रात 11 बजकर 59 मिनट तक वैध है। इसके लिए यूजर्स काे न्यूनतम 300 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। अमेज़न पे से जियो यूजर्स को 99 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को 309 या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। यह ऑफर 19 अगस्त तक वैध है।

इसे भी पढ़िए :  एचपी ने लॉंच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran