पूर्वी दिल्ली के एक कारोबारी के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी बड़े ही अजीबो-गरीब तरीके से की गई है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। संजय जैन को फोन पर एक कॉल आया जिसमें हैकर ने खुद को टेलिकॉम कंपनी का सिक्योरिटी ऑफिसर बताया और उनसे फोन पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने को कहा। सॉफ्टवेयर चलाने पर संजय के फोन ने कुछ दिनों के लिए काम करना बंद कर दिया। इसके बाद हैकर ने संजय के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट्स किए जिसमें उसे 10 लाख रुपये का चूना लग गया।
संजय के मुताबिक, उसे फोन पर हैकर ने कॉलकर खुद को एक प्राइवेट बैंक का कर्मचारी बताया और फ्री क्रेडिट कार्ड ऑफर किया। इसके बाद संजय को VK-MYAMEX से एक टेक्स्ट मैसेज आय जिसमें अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के लिंक्स थे। इसके बाद संजय को लॉगइन करने को कहा गया और अपनी पैन कार्ड और पासपोर्ट की डीटेल्स देने को कहा। इसी प्रॉसेस के लिए उनसे 100 रुपये चार्ज भी लिया गया लेकिन कार्ड से पेमेंट नहीं हो सकी। इसके बाद संजय को कर्मचारी द्वारा बताया गया कि पेमेंट टेक्निकल वजहों से फेल हो गई।
अगले पेज पर पढ़िए- फिर क्या हुआ
































































